मैक्सिको में मातम: प्रवासियों से भरे ट्रक की टक्कर, 54 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

author-image
एडिट
New Update
मैक्सिको में मातम: प्रवासियों से भरे ट्रक की टक्कर, 54 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

मैक्सिको. साउथ मेक्सिको (South Mexico) के तुक्स्टला गुटिरेज शहर में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक प्रवासियों से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। बीबीसी के मुताबिक इस हादसे में 49 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, इस भीषण टक्कर (Mexico Accident) में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

मृतकों की पहचान नहीं हो सकी

जानकारी के मुताबिक, ट्रक में 100 से ज्यादा प्रवासी (Migrant) सवार थे। रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने बताया कि अब तक कई मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने और पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। चियापास के गवर्नर रिटिलियो एस्कंडन ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मैक्सिको में हादसा गुटिरेज शहर south mexico acciedent प्रवासियों Migrant Mexico Accident South Mexico TheSootr Rescue Team